City Post Live
NEWS 24x7

रोजगार के लिए डोमिसाईल नीति ज़रूरी.

एक करोड़ सदस्यों के साथ दो अक्टूबर को बनेगी जन सुराज पार्टी, सक्रिय भूमिका निभाएं युवा शक्ति.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :   बिहार के युवाओं में बड़ी बेरोज़गारी है और नौकरियां दूसरे प्रदेशों के लोग ले जा रहा है। बिहार में डोमिसाइल लागू किया जाना चाहिए ताकि बेरोज़गारी का दंश झेल रहे बिहारी युवाओं को रोजगार मिल सके और पलायन कम हो सके। उक्त बातें आज़ पटना के बापू सभागार में जन सुराज द्वारा आयोजित युवा संवाद को संबोधित करते हुए जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं और यहां मौजूदा सरकार दूसरे प्रदेशों के लोगों को नौकरी दे कर बिहारियों को बुड़बक बना रही है।

 

उन्होंने कहा कि बिहार और देश की सरकारों ने‌ बिहार को न सुधरने वाला राज्य समझकर बिहारियों को अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया है। अब बिहारी युवाओं की जिद है जन सुराज और जन सुराज के माध्यम से बिहार को सुधारने की जिद पर अड़ गई‌ है युवा शक्ति। प्रशांत किशोर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जब- जब युवा शक्ति अंगड़ाई ली है बदलाव आया है। उन्होंने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि आपके बीच से ही लोग मुखिया, जिला परिषद, विधायक आदि बनेंगे। इस भीड़ में बैठे युवाओं में से बहुतेरे विधानसभा के लिए चुन कर आयेंगे विश्वास रखिए। उन्होंने कहा कि महान दार्शनिक अरस्तू ने कहा था कि जब समाज के अच्छे लोग राजनीति से दूर हो जाते है तब कोई मूर्ख शासन करने लगता है। सभी समाज में अच्छे लोग हैं जिन्हें ढूंढ कर जन सुराज राजनीति में भागीदार बना रहा है। आपको साधन संसाधन की चिंता नहीं करनी है। उसकी चिंता अपने भाई प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए।

 

प्रशांत किशोर ने कहा कि एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ आगामी दो अक्टूबर को जन सुराज अभियान जन सुराज पार्टी बनेगा। युवाओं की भीड़ से खचाखच भरे बापू सभागार में संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने दुहराया कि जन सुराज आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और सरकार बनाएगा। कार्यक्रम को पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, डाक्टर संजय पासवान ने भी संबोधित किया। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी।मौके पर एम एल सी अफाक अहमद, अवैस अंबर, शाहनवाज बदर, भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की पुत्री डाक्टर जागृत, पदयात्री राज कुमार राज, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, अभिषेक नारायण सिंह,रिषभ कुमार समेत अनेक लोग मंच पर मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.