दस्तावेज नवीस संघ ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

सहरसा: सहरसा जिले में आज बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सदस्य निबंधन विभाग की पेपरलेस प्रक्रिया के विरोध में काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे थे। दस्तावेज नवीस संघ के सचिव रंजीत कुमार झा, अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी और कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, सुमन यादव ने सरकार से स्पष्ट तौर पर मांग की कि इस पेपरलेस प्रक्रिया में दस्तावेज नवीसों और मुद्रांक विक्रेताओं की सहभागिता को सुनिश्चित किया जाए।

उनके चेहरे पर एक साफ संदेश था “हमारी मेहनत और हमारे अधिकारों को दरकिनार मत करो!” संघ के सदस्यों का कहना है कि यदि सरकार उनकी जायज मांगों को नजरअंदाज करती है, तो वे मजबूरन संपूर्ण बिहार में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे, और निबंधन प्रक्रिया का चक्का जाम कर देंगे। इस बीच, उनकी बातों में बेरोजगारी की गहरी चिंता और सरकार से एक न्यायसंगत समाधान की उम्मीद बसी हुई है।

संघ के सदस्यों ने कड़े शब्दों में यह आरोप भी लगाया कि बिहार सरकार एक ओर रोजगार देने का दावा करती है, लेकिन दूसरी ओर दो लाख से अधिक लोगों को बेरोजगार कर रही है, जिससे उनके परिवारों का भविष्य अंधेरे में डूब रहा है। यह प्रदर्शन केवल एक विरोध नहीं, बल्कि एक भावनात्मक आह्वान था, जिसमें उनके भविष्य की चिंता और संघर्ष झलक रहा था। दस्तावेज नवीस संघ के सचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि, “अगर सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज करती है, तो हम पूरी ताकत से आंदोलन करेंगे। हमारी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता”।

Share This Article