डीएम ने की राजस्व समिति और आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक

Rahul K
By Rahul K

एक सप्ताह के अंदर प्रगति सुनिश्चित करें : अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी, बक्सर

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व समिति और आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीएम ने राज्य स्तरीय रैकिंग में नवंबर महीने में सुधार न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर प्रगति सुनिश्चित करें।

गलत सर्वेक्षण पर कार्रवाई का निर्देश: अभियान बसेरा-2 में गलत सर्वेक्षण करने वाले राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करें।

दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा: डीएम ने पाया कि कई दाखिल खारिज के मामले 35 दिन से अधिक समय से लंबित हैं और उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि वे एक सप्ताह में इन लंबित मामलों का समाधान करें।

परिमार्जन प्लस की प्राथमिकता: डीएम ने कहा कि परिमार्जन प्लस विभागीय प्राथमिकता में सबसे ऊपर है और इसके तहत यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

कृषि गणना कार्य की समीक्षा: डीएम ने कृषि गणना के कार्य को 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया।

राजस्व वसूली की समीक्षा: आंतरिक संसाधन की बैठक में डीएम ने खनन, वाणिज्य कर, परिवहन, और माप तौल के कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि जनवरी 2025 तक शत प्रतिशत वसूली की जाए।

लापरवाह राजस्वकर्मियों पर कार्रवाई: समीक्षा के दौरान पांच लापरवाह राजस्वकर्मियों का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व वसूली में लक्ष्य की प्राप्ति: डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के लिए निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Share This Article