- केंद्र व्यवस्थापकों को आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी के साथ आगामी उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के मद्देनजर जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस परीक्षा के लिए जनपद में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 9216 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने जिन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, उनमें मुस्लिम इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, संत गणिनाथ पीजी कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना, नेशनल इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना, टाउन इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षार्थियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने और आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में उचित प्रकाश, शुद्ध पानी, शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता की जांच की जाए और परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार समय का पालन करते हुए चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।