बोले डीएम, 8,200 परिक्षार्थियों ने डाउनलोड किया री-एग्जाम का एडमिट कार्ड

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना में बीपीएससी री-एग्जाम के आयोजन को लेकर विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बावजूद इसके, आज परीक्षा पूरी हो रही है, और कुल 8,200 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है। इस विवादास्पद परीक्षा के बारे में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह से जब पूछा गया कि प्रशासन अब क्या कदम उठाएगा, तो उन्होंने कहा कि “परीक्षा संपन्न होने के बाद हम पूरे मामले की समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि इस पर क्या निर्णय लिया जा सकता है।”

 बता दे बीपीएससी बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, उसके बाद सभी सेंटर की परीक्षा रद्द करने की मांग तेज हुई थी। इसके बावजूद आज सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परिक्षा कुल 22 सेंटरों पर आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि धरने और आमरण अनशन के स्थान पर किसी को भी इस प्रकार की गतिविधि करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस मुद्दे पर प्रशासन का रुख स्पष्ट है, लेकिन उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद डेटा सामने आने पर ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। यह विवाद परीक्षा के आयोजन से लेकर आमरण अनशन तक फैला हुआ है, जिससे अभ्यर्थियों के बीच असमंजस और प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ा है। हालांकि, प्रशासन ने परीक्षा के आयोजन को पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से कराए जाने का आश्वासन दिया है, जिससे भविष्य में छात्रों के लिए यह एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है। 

Share This Article