सिटी पोस्ट लाइव
पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री दिलीप जायसवाल भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद पटना लौटे, और लौटते ही उन्होंने बिहार की राजनीति में बड़ा धमाका किया। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे, लेकिन हमारी ताकत सिर्फ उनके चेहरे पर नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी होगी। डबल इंजन की सरकार का ये मंत्र बिहार के हर कोने में गूंजेगा और इसका असर होगा। हमें विश्वास है कि बिहार में बदलाव अब तय है।”
आगामी चुनावों की तैयारी पर दिलीप जायसवाल ने बड़ी बात की और कहा, “हमने यह संकल्प लिया है कि पार्टी का संगठन और मजबूत होगा, और सोशल मीडिया के जरिए हम जनता तक अपनी बात को पहुंचाएंगे। हर कार्यकर्ता की आवाज़ को बुलंद करेंगे, ताकि हम पूरे बिहार में बदलाव का आभास करा सकें। अब हमारे कार्यकर्ताओं की ताकत सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह महसूस होगी।”
पटना यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार द्वारा शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर उनका कहना था, “यह हमारे लिए गर्व की बात है। बिहार में शिक्षा का भविष्य उज्जवल है और अब हर छात्र को विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी। यह एक ऐतिहासिक कदम है, जिसे भाजपा ने पूरी ईमानदारी से सुनिश्चित किया है।”
वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) मामले पर दिलीप जायसवाल ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “सरकार इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। अगर कुछ भी गलत हुआ है, तो हम इसे छुपाने नहीं देंगे। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। हमें पूरा भरोसा है कि इस मामले में न्याय होगा।”