सिटी पोस्ट लाइव
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर, जिसमें उनसे यह सवाल पूछे जाने पर की क्या 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे? इसपर अमित शाह ने कहा था कि यह पार्टी नेतृत्व संसदीय बोर्ड का काम है जब फैसला करेंगे तो बताएंगे। वहीं शाह से पूछे इस सवाल पर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का आदेश स्पष्ट है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह आदेश सर्वोपरि है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, और हम इस पर दृढ़ हैं।”
वहीं, झारखंड सरकार के द्वारा केंद्र से बकाया मांगने के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा, “यह आरोप पूरी तरह गलत हैं। झारखंड को जो भी पैसा केंद्र सरकार से मिलता है, वह निरंतर मिलता रहता है, ऐसे में इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है।”जबकि, नीतीश कुमार की यात्रा पर लालू प्रसाद यादव द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर दिलीप जायसवाल ने कहा, “लालू प्रसाद यादव जी अब बहुत उम्रदराज हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि क्या इस तरह की टिप्पणी उनके परिवार या खुद के लिए उचित है?”
बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा रद्द किए जाने की मांग पर दिलीप जायसवाल ने कहा, “यह संभव नहीं हो सकता कि एक परीक्षा केंद्र के कारण लाखों अभ्यर्थियों को परेशान किया जाए। नीट पेपर लीक कांड मामले में देखिये सुप्रीम कोर्ट का निर्णय क्या रहा है।