City Post Live
NEWS 24x7

फीकी पड़ रही हीरे की चमक, 2 साल में बम्पर गिरावट.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : हीरा अपनी चमक खो रहा है.? पिछले दो में लैब में पैदा हुए हीरे की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है. जुलाई 2022 में हीरे की कीमत 300 डॉलर (करीब 35 हजार रुपये) प्रति कैरेट थी जो इस महीने गिरकर 78 डॉलर (करीब 6529 रुपये) प्रति कैरेट पर आ गई है. प्राकृतिक हीरे की कीमत में भी 25 से 30% की गिरावट देखी गई है.हीरा कारोबारियों का कहना है कि पिछले दो साल में हीरे में कीमत में लगातार आ रही गिरावट की वजह से  हीरे का कारोबार करना कठिन हो रहा है.

 

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में अब हीरे की अधिक आपूर्ति है. छोटे और सस्ते गुणवत्ता वाले दोषपूर्ण हीरे अपनी चमक खो चुके हैं. इन्हें लैब में बने दोषरहित पत्थरों (हीरों) से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. एक समय चीन दोषरहित खनन किए गए पत्थरों का बड़ा खरीदार हुआ करता था. अब इसने भी इन हीरों से मुंह मोड़ लिया है और इसमें दिलचस्पी दिखानी बंद कर दी है. चीन अब पहले के मुकाबले मात्र 10% से 15% ही हीरे खरीद रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.