धनसोई बाईपास पथ का होगा निर्माण, ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के रूप में तैयार होगी टू-लेन सड़क : डीएम

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को धनसोई बाईपास पथ के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान इस टू-लेन बाईपास पथ के निर्माण की घोषणा की थी, जिसके लिए मंत्रिपरिषद ने रिकॉर्ड समय में 25 फरवरी को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी।

इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना की कुल लागत 98.24 करोड़ रुपये तय की गई है। डीएम ने कहा कि धनसोई बाजार के अत्यधिक व्यस्त होने और सड़क के संकीर्ण होने के कारण अक्सर भारी ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इस बाईपास पथ के निर्माण से न केवल यह समस्या समाप्त होगी, बल्कि यातायात भी सुगम होगा।

यातायात और रोजगार में होगा सुधार

डीएम ने बताया कि इस सड़क के बनने से बक्सर और रोहतास जिले के बीच आर्थिक, व्यावसायिक और सामाजिक गतिविधियां तेज होंगी। साथ ही, क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि इस बाईपास का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए, क्योंकि यह सड़क दो जिलों को जोड़ने का कार्य करेगी।

बाईपास का एलाइनमेंट और संरचना

कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल बक्सर के अनुसार, प्रस्तावित बाईपास का एलाइनमेंट धनसोई बाजार से 1 किलोमीटर पहले शुरू होकर सिसौंदा से 100 मीटर आगे तक फैला होगा।

  • कुल लंबाई: 4.5 किमी
  • चौड़ाई: 12 मीटर
  • कैरेज वे: 7 मीटर
  • शोल्डर: सड़क के दोनों ओर 2.5 मीटर
  • वर्तमान सड़क चौड़ाई: धनसोई बाजार के पास 4 से 5.5 मीटर

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, अंचलाधिकारी राजपुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article