सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जन सुराज के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव के जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से नाराज़ होने की खबरें आ रही थी। यहां तक कहा जा रहा था कि देवेंद्र यादव इतने नाराज़ हैं कि वे जन सुराज छोड़ सकते हैं, लेकिन आज देवेंद्र यादव ने एलसीटी घाट पर बनाए गए प्रशांत किशोर के कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रशांत किशोर से मुलाकात की और पार्टी छोड़ने की सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।
देवेंद्र यादव और प्रशांत किशोर ने साथ मिलकर चाय पी और दोनों के बीच काफ़ी देर तक बात हुई। बता दें कि यह बात सामने आई थी कि देवेंद्र यादव को जन सुराज में पर्याप्त अहमियत नहीं दी जा रही है। इससे वे नाराज़ हैं। जन सुराज के कुछ दूसरे नेताओं जैसे रामबलि सिंह के भी नाराज़ होने की खबर आ रही थी, लेकिन आज रामबलि सिंह भी एलसीटी घाट स्थित प्रशांत किशोर के कैंप कार्यालय पहुंचे और प्रशांत किशोर से मुलाकात की।
रामबलि सिंह और प्रशांत किशोर साथ में घूमते देखे गए। इससे साफ़ है कि प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी के रुठे नेताओं को मनाने में कामयाबी मिल गई है।