डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर हुआ खराब

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। सम्राट चौधरी को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हेलिकॉप्टर से पटना वापस लौटना था। पटना लौटने के लिए हेलिकॉप्टर पूर्णरूप से तैयार थे।

लेकिन हेलिकॉप्टर के खराब होने के बाद काफी कोशिशों के बावजूद जब उसे ठीक नहीं किया जा सका, तो जिला प्रशासन ने तुरंत गाड़ी का प्रबंध किया। इसके बाद डिप्टी सीएम और मंत्री सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए। बता दें सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष सिंह मोतिहारी के घोड़ा सहन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे हेलिकॉप्टर से पटना लौटने का प्रयास कर रहे थे, हेलिकॉप्टर ने काम करना बंद कर दिया। बाद में हेलिकॉप्टर ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो दोनों नेताओं को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में क्या खराबी थी इस बात का खुलाशा अभी नहीं हो पाया है।

Share This Article