City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में डरा रहा डेंगू, तीन हजार से ज्यादा केस.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुँच गई है.शनिवार को  93 नए केस सामने आये हैं.सरकारी आंकड़ों के अनुसार  सरकारी अस्पतालों में 261 मरीज भर्ती हैं. बिहार में अब तक डेंगू के मामले 3 हजार के आंकड़े को पार गया गया है. बिहार में डेंगू के अब तक 3099 मामले हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को पटना में डेंगू के सबसे अधिक 91 पॉजिटिव केस मिले थे. इसके बाद भागलपुर में 27 मरीज और सारण में 20 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले थे. बेगूसराय में सरकारी अस्पताल में 8 और प्राइवेट पैथो लैब में जांच के अनुसार 58 यानी कुल 66 मरीज मिले हैं.

राज्य के 12 सरकारी अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीजों की कुल संख्या 274 थी, जिसमें भागलपुर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबसे अधिक 115 मरीज भर्ती थे. वीआईएमएस पावापुरी में 31 मरीज और एएनएमएमसीएच गया में 25 मरीज शामिल हैं. एम्स-पटना में 20 मरीज भर्ती थे, जबकि आईजीआईएमएस और पीएमसीएच में 16-16 डेंगू मरीज भर्ती थे. एनएमसीएच में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है.डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू सहित बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व कर दिए हैं. इसके साथ ही अस्पतालों और शिक्षण विभागों में फॉगिंग और लार्वा विरोधी छिड़काव शुरू कर दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.