सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में डेंगू ने डेंगू बेकाबू होता जा रहा है.डेंगू ने पिछले तीन वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया है. इस वर्ष राज्य में डेंगू के अब तक 15 हजार मरीज मिल चुके हैं. रविवार को प्रदेश में एक बार फिर डेंगू के 355 नए मरीज मिले हैं. इनमें अकेले पटना जिले में 172 मरीज मिले हैं.डेंगू का प्रकोप प्रारंभ होने के बाद से राज्य में प्रतिदिन औसतन पांच से 10 मरीज मिल रहे थे लेकिन सितंबर महीन से मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई. सितंबर महीने में करीब साढ़े तीन हजार मरीज मिले थे. जबकि अक्टूबर महीने में अब तक 8269 डेंगू के मरीजों की पहचान की जा चुकी है.
रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की report के अनुसार पटना में 172 के अलावा पूर्वी चंपारण में 19, मुंगेर में 16, सारण में 14 और मुजफ्फरपुर में 13 नए डेंगू मरीजों की पहचान की गई. नए मरीजों के मिलने के साथ ही इस बीमारी का आंकड़ा 15004 पर पहुंच गया है. डेंगू के 270 गंभीर मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में सर्वाधिक 81 जबकि पटना के चार मेडिकल कालेज अस्पतालों को मिलाकर 76 मरीज भर्ती हैं.गौरतलब है कि ये सरकारी आंकड़े हैं.हकीकत में इनकी संख्या कई गुना ज्यादा हो सकती है.
Comments are closed.