City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में डेंगू का कहर, 7 दिन में मिले 2 हजार मरीज.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : स्वास्थ्य विभाग की तमाम दावों के वव्हुद  प्रदेश में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है. स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही है. सिर्फ अक्टूबर महीने के सात दिनों में डेंगू के 2010 मरीज मिल चुके हैं. इसके पहले, सितंबर महीने के 30 दिनों में राज्य में डेंगू के 6146 मरीज मिले थे.इस वर्ष डेंगू बीमारी प्रारंभ होने के पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ ही अन्य श्रेणी के सरकारी अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड की व्यवस्था की.

 

जिलों के सिविल सर्जनों को नगर निकायों के सहयोग से नियमित फॉगिंग और लार्वीसाइट के छिड़काव के निर्देश दिए गए.लेकिन जब डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू किया तो हर दिन dengue का संक्रमण बढ़ता ही गया.रविवार को एक बार फिर प्रदेश में डेंगू के 286 नए मरीज मिले. इनमें पटना में 153, वैशाली में 15, सारण में 13, बांका में 13 और भागलपुर में 10 मरीज शामिल हैं. डेंगू मच्छर के काटने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए 308 लोग अब भी विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं.। सर्वाधिक 120 मरीज अकेले भागलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.