सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी नेता , राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर फिर से हमला किया है.सुशील ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर आदाणी के विरोध का ढोंग करने का आरोप लगाया है.गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि संसद में चीख-चीख कर अदाणी का विरोध करने वाले जदयू-राजद-कांग्रेस के नेताओं में यदि हिम्मत है, तो वे बिहार में सीमेंट फैक्ट्री और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अदाणी ग्रुप के साथ हुआ समझौता रद्द कराएं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि यदि अदाणी ग्रुप के खिलाफ मुहिम में जदयू ने कांग्रेस का साथ दिया, तो इस ग्रुप को 27.99 स्मार्ट मीटर लगाने और नवादा में सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए उनकी सरकार ने बियाडा के माध्यम से 70 एकड़ जमीन क्यों दी?सुशील मोदी ने कहा कि एक तरफ ये विरोधी दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उद्योगपति गौतम अदाणी को लाभ पहुंचाने का अनर्गल आरोप लगाते हुए संसद ठप करते हैं. दूसरी तरफ, बिहार-छत्तीसगढ सहित आधा दर्जन विपक्ष-शासित राज्यों में उद्योग लगाने के लिए अदाणी ग्रुप का रेड-कार्पेट वेलकम करते हैं. यह दोहरापन क्यों?