दिल्ली ने झारखंड को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Rahul K
By Rahul K

शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव । शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल ए के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को दिल्ली ने झारखंड को नौ विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मैच में झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में महज 82 रन पर सिमट गई, जबकि दिल्ली ने इस लक्ष्य को केवल सातवें ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब दिल्ली की टीम सोमवार को बिहार के खिलाफ पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी, जिसका विजेता 20 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगा।

मैच का आयोजन

इस रोमांचक मैच का उद्घाटन नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और डॉ. वीरेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई। झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा।

झारखंड की बल्लेबाजी

झारखंड की टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत तो की, लेकिन उन्हें दिल्ली की गेंदबाजी के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। टीम के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया, और 18वें ओवर में उनकी टीम मात्र 82 रन पर सिमट गई। झारखंड के लिए अभिशांत ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। दिल्ली की गेंदबाजी में गुलशन ने तीन, कपिल और रोहित ने दो-दो विकेट झटके, जिससे झारखंड की टीम जल्द ही पवेलियन लौट गई।

दिल्ली का लक्ष्य

दिल्ली ने 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद तेज़ी से रन बनाए। दीपांश ने केवल 19 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें दो छक्के और छह चौके शामिल थे। दिल्ली ने लक्ष्य को सातवें ओवर में ही केवल एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिससे झारखंड को एक और हार का सामना करना पड़ा।

मैन ऑफ द मैच

दिल्ली के गेंदबाज गुलशन कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए “मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें डुमरांव के कांत गारमेंट्स के प्रोप्राइटर विवेककांत ने प्रदान किया।

आगे का रास्ता

इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला बिहार से होगा। इस बार टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख एक हजार रुपये की नगद राशि और उपविजेता को 75 हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर को एक अपाचे बाइक उपहार स्वरूप दी जाएगी।

मैच के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

मैच के दौरान नंद जी सिंह, दीनू सिंह, मनोज जायसवाल, अखिलेश केशरी, फुलन सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और हजारों दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

कॉमेंटेटर और स्कोरर

मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे, जबकि स्कोरर के रूप में चेतन कार्यरत थे।

अब सबकी निगाहें अगले सेमीफाइनल पर हैं, जहां दिल्ली और बिहार के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

Share This Article