बिहार में देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल, सीएम करेंगे शिलान्यास

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार में महावीर मंदिर न्यास की ओर से फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान से एम्स पटना जाने वाले रास्ते में देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल खुलेगा। इस अस्पताल का शिलान्यास गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। यह अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू किया जाएगा, और इसमें कैंसर से पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

यह अस्पताल विशेष रूप से बच्चों में होने वाले कैंसर के उपचार के लिए समर्पित होगा। अस्पताल में कुल 100 बेड की क्षमता होगी और इसमें कैंसर से पीड़ित बच्चों को पूरी तरह से निशुल्क इलाज मिलेगा। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर कैंसर संस्थान में पहले से ही बच्चों के लिए अलग वार्ड उपलब्ध हैं, लेकिन बेड की कमी की वजह से इलाज में कई बार कठिनाई होती है।

महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना 12 दिसंबर 1998 को दलाईलामा द्वारा की गई थी, और इसी दिन की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर महावीर बाल कैंसर अस्पताल की नींव रखी जा रही है। महावीर कैंसर संस्थान में पहले से ही कैंसर से प्रभावित बच्चों के लिए विशेष वार्ड मौजूद हैं, लेकिन बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण यह एक अलग अस्पताल की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

देश में बच्चों में कैंसर के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों में कैंसर के मामलों में प्रमुख कारणों में अनुवांशिकता, खराब खानपान, गलत जीवनशैली और जीन में होने वाले परिवर्तन शामिल हैं। इसके अलावा, अधिक रेडिएशन, पैसिव स्मोकिंग जैसे बाहरी तत्व भी बच्चों में कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं। सबसे अधिक मामले ब्लड कैंसर और ब्रेन ट्यूमर के होते हैं। हर साल देश में 50,000 से ज्यादा बच्चे कैंसर के शिकार होते हैं और इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

Share This Article