चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
धनबाद जिला अंतर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। इस दौरान उपायुक्त ने चौकीदार बहाली के परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड के वितरण करने के लिए सभी अंचल कार्यालय में व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की नियुक्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञातव्य हो कि जिला में 29 दिसंबर को चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर ली जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने शारीरिक जांच हेतु भी चर्चा की एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के बदलाव अगर होते हैं तो उसे जिला के वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। मौके एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, डीएलएओ राम नारायण खलखो समेत अन्य मौजूद रहें।

Share This Article