PKL-11 : शानदार प्रदर्शन के साथ दबंग दिल्ली ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, गुजरात जाएंट्स को 14 अंकों से हराया

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

पुणे। दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन के 129वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 45-31 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेला गया। दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स के बाद 15 मैचों की अपराजेय श्रृंखला के साथ सीधा सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।

दिल्ली की इस जीत में आशू मलिक (14), आशीष (7) और नवीन (6) ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, गुजरात के लिए डिफेंडर जीतेंद्र यादव (7) और हिमांशु (5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुमान और राकेश ने भी पांच-पांच अंक अर्जित किए।

शानदार प्रदर्शन के साथ दबंग दिल्ली ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, गुजरात जाएंट्स को 14 अंकों से हराया

शुरुआत में गुजरात का दबदबा
गुजरात ने शुरुआती चार मिनट में जीतेंद्र के दो बेहतरीन एंकल होल्ड्स की बदौलत 4-2 की बढ़त बनाई। राकेश ने डू ऑर डाई रेड पर गौरव को आउट कर दिल्ली को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। गुमान ने अपनी रेड पर संदीप को मात देकर गुजरात को 10-5 की बढ़त दिलाई और दिल्ली को ऑलआउट कर दिया।

हालांकि, दिल्ली ने धीरे-धीरे वापसी की। आशू मलिक ने चार अंकों की सुपर रेड लगाई और स्कोर को 12-12 से बराबर कर दिया। दिल्ली ने गुजरात को ऑलआउट कर 15-13 की बढ़त ले ली।

शानदार प्रदर्शन के साथ दबंग दिल्ली ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, गुजरात जाएंट्स को 14 अंकों से हराया

हाफटाइम के बाद दिल्ली का पलड़ा भारी
हाफटाइम के बाद आशू मलिक ने सुपर-10 पूरा किया। दिल्ली ने लगातार अंक बटोरते हुए 27-24 की बढ़त बनाई। नवीन और आशू ने अहम क्षणों में योगदान दिया, जबकि गुजरात की टीम सुपर टैकल्स के जरिए वापसी का प्रयास करती रही।

दिल्ली की निर्णायक बढ़त
आखिरी 10 मिनट में दिल्ली ने लगातार दबाव बनाए रखा और गुजरात को दूसरा ऑलआउट करते हुए 31-24 की बढ़त हासिल कर ली। नवीन ने अपनी 1100 रेड पॉइंट्स की उपलब्धि हासिल की। गुजरात के डिफेंस ने 14 अंक लेकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन रेडरों की असफलता ने उन्हें निराश किया।

शानदार प्रदर्शन के साथ दबंग दिल्ली ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, गुजरात जाएंट्स को 14 अंकों से हराया

गुजरात की विदाई
गुजरात जाएंट्स ने पूरे सीजन में संघर्ष किया और इस हार के साथ उन्हें 14वीं बार शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं, दबंग दिल्ली ने अपने शानदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली।

स्कोर तालिका (अंकों सहित)

टीम का नाममैच खेलेजीतेहारेड्राअंकअंतर
हरियाणा स्टीलर्स22146278+180
दबंग दिल्ली केसी22137275+150
पटना पाइरेट्स22128270+140
बंगाल वॉरियर्स221010262+90
गुजरात जाएंट्स22814048-120

Share This Article