सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज/बरहेट । प्रखंड अंतर्गत शनिवार को रांची से पहुंची राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अनिमा किस्कू ने जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू के साथ साहिबगंज सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथालिया की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के निर्देश पर राज्य के सभी मंत्रियों के क्षेत्र में पड़ने वाले स्वास्थ्य सेवा केद्रों को बेहतर किए जाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत पूछे जाने पर एनएचएम राज्य समन्वयक अनिमा किस्कू ने बताई की स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ अपने पहली बैठक में बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प पर विशेष ध्यान दिया जाए उसी के तहत साहिबगंज सिविल सर्जन प्रवीण संथालिया और जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू के साथ निरीक्षण की निरीक्षण का उद्देश्य कमी खोजना नहीं था बल्कि यह देखना था कि यहां क्या-क्या सुविधाएं हैं और इसके सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा सकते है,इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमओआईसी के साथ बैठक हुई और सभी से बातें की है।
इसमें कुछ बिंदु सामने आया है जैसे यहां डिजिटल एक्स-रे आने वाला है जो अच्छा है। इस तरह की और भी सुविधा यहां उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि बरहेट प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चिकित्सक की कमी के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि इसके संबंध में मंत्री को बताया जाएगा और वहां भी चिकित्सकों की पदस्थापन को लेकर के काम किया जा रहा है जल्द ही नए चिकित्सक यहां योगदान लेंगे।
इधर जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में काफी सुधार आया है कही की जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा प्रयास रहता है और रहेगा कि लोगों को यहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके और इसके लिए हर संभव मेरे द्वारा पहल किया जाता रहा है। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के प्रोफेसर नजरुल इस्लाम, डॉक्टर संतोष टुडू, डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद, बैम चंदन कुमार, झामुमो के एजाज अली व अन्य मौजूद थे।