सिटी पोस्ट लाइव
नवादा: नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव में 1 जनवरी को लापता हुई सीआरपीएफ जवान की पांच साल की बेटी काव्या का शव 17 दिन बाद गांव के तालाब से बरामद हुआ। बच्ची का शव बुधवार, 17 जनवरी को सड़ी-गली अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि हत्या की आशंका जताई जा रही है।
काव्या बुधवार यानी 1 जनवरी को अपने ननिहाल में खेलते-खेलते रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। उसके बाद से परिवारवाले परेशान थे और पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए उसकी तलाश नवादा से लेकर कोलकाता तक की थी। परिजनों के अनुसार, काव्या के लापता होने के बाद वे लगातार पुलिस से मदद की अपील कर रहे थे। रजौली एसडपीओ गुलशन कुमार तथा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह लगातार बच्ची की बरामदगी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद से प्रयासरत थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी।
पुलिस द्वारा जांच का दायरा कोलकाता तक बढ़ा दिया गया था। दरअसल, जिस वक्त से बच्ची के गायब होने की बात सामने आ रही है, उस वक्त समीप के तिलैया जंक्शन पर गया_हावड़ा ट्रेन का स्टॉपेज होता है। ऐसे में हावड़ा तक के रेल पुलिस को भी अलर्ट कर सहयोग मांगा गया था। उसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाकर कोलकाता तक किया। काव्या के शव को तालाब से निकालने के लिए पास के पंपिंग सेट का उपयोग किया गया, जिसके बाद शव सड़ी-गली अवस्था में मिला।
इस घटना के बाद से गांव में भारी आक्रोश है, और लोगों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि वे इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि काव्या की मौत हत्या का परिणाम थी या कुछ और। फिलहाल, मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।