सिटी पोस्ट लाइव
गोपालगंज: गोपालगंज जिले के अंबेडकर चौक पर आज हजारों की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भूमिहीनों को भूमि दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार ने भूमिहीनों को घर बनाने के लिए भूमि देने का वादा किया था, लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर रही है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार भूमिहीनों को घर बनाने के लिए जमीन नहीं देती। उनका कहना था कि मीरगंज हथुआ पथ पर स्थित लखराव बगीचा में कई भूमिहीन परिवार बसे हुए हैं, और सरकार ने वादा किया था कि जो जहां बसे हैं, उन्हें वहीं घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी। लेकिन अब सरकार ने हथुआ राज को वहां का मालिकाना हक दे दिया है, जिससे भूमिहीनों की बेचैनी बढ़ गई है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी बात नहीं सुनती, तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा। वे पटना के गांधी मैदान में भी प्रदर्शन करने जाएंगे और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे।
गोपालगंज के भाकपा माले नेता अजातशत्रु ने कहा कि “हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक भूमिहीनों को उनका हक नहीं मिल जाता। अगर हमारी बात नहीं मानी गई, तो हम सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज उठाएंगे।” वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन में अपनी एकजुटता दिखाते हुए सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया और चेतावनी दी कि यह संघर्ष खत्म नहीं होगा।