भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला जलाया

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

सिमरी। शनिवार को प्रखंड के आशापड़री मोड़ पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद सदस्य केदार यादव के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया। यह प्रदर्शन अमित शाह द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया था। माले नेताओं ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सरकार केंद्र में सत्ता में आई है, बाबा साहब की मूर्तियों को तोड़ने और उनका अपमान करने की कोशिशें की जा रही हैं।

इसके साथ ही नेताओं ने कहा कि इस तरह के गैर जिम्मेदार बयान केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए दिए जा रहे हैं, और इसका लोकतंत्र और संविधान से कोई संबंध नहीं है। बाबा साहब पूरे देश के शोषित, वंचित और पीड़ित वर्ग के लिए आदर्श और पूजनीय हैं। प्रत्येक समाज के लोग उन्हें भगवान की तरह मानते हैं। इस प्रदर्शन में भाकपा माले के ज्योतिकवर प्रसाद सिंह, गायघाट पंचायत के सरपंच अरविंद सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव पारस राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Share This Article