पुलिस दमन के खिलाफ माले ने किया विरोध प्रदर्शन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
पलामू ।
पलामू जिले में दलितों के ऊपर पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ भाकपा माले और दिहाड़ी मजदूर यूनियन के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। 28 नवंबर 24 को पाटन थाना अंतर्गत सगुना गांव में उसी गांव की दलित फूला देवी के साथ होंडा शोरूम कंपनी से लेनदेन के विवाद में थाना प्रभारी दलित महिलाओं को बेरहमी से लाठियों से पिटाई की और दो दलित नौजवानों को झूठे केस में जेल भेज दिया।

दूसरी घटना पांडू थाना अंतर्गत कजरू कला गांव की है, जहां दलित परिवार और पांडे परिवार के बीच भूमि विवाद में कोर्ट का फैसला पांडे परिवार के पक्ष में आ गया। पुलिस कोर्ट के फैसला की आड़ में दलितों पर बर्बर दमन किया और उनके घर को भी गिरा दिया। उन्हें बेदखल कर दिया गया। पुलिस इस बर्बर करतूत से न सिर्फ स्थानीय पुलिस प्रशासन का जनविरोधी चेहरा उजागर हुआ है, बल्कि अबुआ सरकार की छवि भी धूमिल हुई है।

धरना के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की गई कि पाटन और पांडु के दलितों को न्याय मिले, उन पर से झूठे केस वापस हों। पांडु और पाटन थाना प्रभारी को शीघ्र हटाया जाए। पांडु सीओ पर भी कानूनी कार्रवाई हो। प्रदर्शन में जिला कार्यकारी सचिव रविंद्र भुइयां, दिहाड़ी मजदूर यूनियन के नेता राजीव रंजन, त्रिलोकी नाथ, पांकी मध्य जिला परिषद् खुशबू कुमारी, पवन विश्वकर्मा, कपिल प्रजापति, प्रदीप विश्वकर्मा, गौतम, रामराज पासवान, बलराम राम, दिव्या भगत, अनीता देवी के आवले पीड़िता के परिजन मौजूद थे।

Share This Article