भाकपा माले ने बिहार विधानसभा में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग!

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: भाकपा माले पार्टी इस बार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में सरकार को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही है। पार्टी के विधायक संदीप सौरव ने कहा, “बिहार में सरकार को किसी भी हालत में डोमिसाइल नीति लागू करनी ही होगी। अगर यह नीति लागू नहीं होती, तो बाहरी राज्यों से आए छात्र यहाँ नौकरी लेकर चले जाते हैं, और बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।”

संदीप सौरव ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा, हम बिहार विधानसभा में सरकार से सवाल पूछेंगे कि शिक्षा प्रणाली की हालत क्यों ऐसी हो गई है। और बिहार विधानसभा में बीपीएससी को लेकर सवाल उठाऐ जाएंगे। इसके साथ ही, वे आगामी बजट को लेकर भी सरकार से जवाब मांगने की योजना बना रहे हैं। इनता ही नहीं बिहार में डोमिसाइल नीति लागू हो इस पर भी सदन में सवाल उठाऐ जाएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हर अनुमंडल में एक ही कॉलेज खोले है।

इस वज़ह से बिहार में केवल आठ डिगरी कॉलेज है। साथ ही स्मर्ट मीटर ओर गरीबों को सरकार ने दो-दो लाख देने का वादा किया। इन सब पर सदन में सवाल उठेगा। संदीप ने आगे कहा “सरकार से यह सवाल पूछा जाएगा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को लेकर वे क्या कदम उठा रहे हैं, और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही”।  भाकपा माले ने स्पष्ट किया है कि वे सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे और जनता के मुद्दों को हर हाल में उठाएंगे। यह एक अहम राजनीतिक बयान है जो बिहार में आगामी विधानसभा सत्र को और भी गरमा सकता है।

Share This Article