सिटी पोस्ट लाइव : 2024 लोकसभा चुनाव में सीटों के बटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में हलचल बढ़ गई है. सीट शेयरिंग को लेकर वामपंथी दल बहुत सक्रीय हो गए हैं. वामपंथी दलों को यह संकेत मिल गया है कि महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग में उनको कुछ ज्यादा नहीं मिलने जा रहा है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भाकपा माले को एक-एक सीट तय कर दिया गया है, जबकि माकपा के हिस्से में यह भी तय नहीं है.JDU ने पहले ही दो-टूक अंदाज में कह दिया है कि वह 17 लोकसभा सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी.महागठबंधन में उम्मीद के अनुरूप सीट नहीं मिलने से परेशान भाकपा महासचिव डी. राजा और राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की थी और अपने हिस्से की सीटों को लेकर विमर्श किया था.
बुधवार को रामनरेश पाण्डेय ने एकतरफा बेगूसराय, मधुबनी और बांका लोकसभा सीट पर दावेदारी पेश करते हुए इसकी घोषणा भी कर दी. भाकपा माले की टीम ने भी बुधवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलकर पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की. माले ने आरा, सीवान, जहानाबाद, काराकट और कटिहार सीट पर दावा थोक दिया है.माले की ओर से पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह और केडी यादव ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की.माकपा ने उजियारपुर, महाराजगंज और खगडि़या सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.