बिहार में 30 दिसंबर को चक्का जाम

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए सीपीआई (एमएल) माले ने पूरे बिहार में 30 दिसंबर को चक्का जाम करने का एलान किया है। माले ने सरकार को रविवार तक पीटी परीक्षा रद्द करने का अल्टीमेटम दिया है। आइसा और आरवाईए ने इस आंदोलन को सफल बनाने में विपक्षी दलों से सहयोग मांगा है।

बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर गर्दनीबाग में चल रहा आंदोलन तेज़ होने लगा है। आंदोलन को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का समर्थन मिला है और प्रशांत किशोर ने कल गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के समीप छात्र-छात्राओं, युवाओं, और आम लोगों से जुटने की अपील की है। प्रशांत किशोर ने एलान किया है कि कल गांधी मैदान में जुटकर ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रशांत किशोर के इस एलान से पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव भी गर्दनीबाग में जाकर अभ्यर्थियों के पक्ष में समर्थन जता चुके थे, लेकिन अब माले ने एक कदम आगे बढ़ते हुए 30 दिसंबर को बिहार में चक्का जाम करने का एलान कर दिया है। माले के इस एलान से निश्चित तौर पर पहले से ही पूरे मामले में बैकफूट पर चल रही सरकार पर और ज़्यादा दबाव बढ़ेगा।

कहा जा रहा है कि हो सकता है कि अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात सीएम नीतीश कुमार से करवाई जाए और उन्हें आंदोलन खत्म करने के लिए मनाया जाए। हालांकि, अभ्यर्थी रीएग्ज़ाम को छोड़कर किसी दूसरे तरीके से मानने को तैयार नहीं हैं। उधर, बिहार लोक सेवा आयोग लगातार कह रहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन आयोग दोबार परीक्षा नहीं कराएगा। आयोग ने कहा है कि अप्रैल में मुख्य परीक्षा कराई जाएगी और अभ्यर्थी को आंदोलन छोड़कर मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Share This Article