सिटी पोस्ट लाइव
पटना। कल पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी गायिका देवी को आमंत्रित किया गया था। लेकिन कार्यक्रम के दौरान जब देवी ने महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन “रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम……..” गाना शुरू किया, तो भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। यह हंगामा इतना बढ़ गया कि गायिका देवी को मंच पर माफी मांगनी पड़ी।
इस घटनाक्रम ने राजनीतिक रूप ले लिया और मामला तूल पकड़ने लगा। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन ‘रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम…….’ गाया तो जदयू के साथ भाजपा के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपा के कुछ ओछे और टुच्चे लोग गांधी जी के भजन से अपनी भावनाएं आहत महसूस कर रहे थे, जिसके कारण गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी।”
गायिका देवी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बिलकुल, मुझे माफी मांगनी पड़ी, लेकिन मेरा मानना है कि हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई सभी एक हैं, और महात्मा गांधी का यह भजन यही संदेश देता है।” इस पूरे घटनाक्रम का तीन वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भजन के दौरान हंगामे को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
वहीं भोजपुरी गायिका देवी ने कहा कि,”मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक भजन गाने पर ऐसी प्रतिक्रिया होगी, लेकिन मेरा विश्वास है कि गांधी जी का यह भजन हम सभी को एकता और प्यार का संदेश देता है।” जबकि, लालू यादव का ट्वीट कर लिखा कि,”भाजपा के टुच्चे लोग गांधी जी के भजन से अपनी भावनाएं आहत महसूस कर रहे थे, और गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी।”