नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने से क्यों परेशान है कांग्रेस: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने कहा कि विपक्ष नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में लाने की नाकाम कोशिश जारी

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष लगातार INDIA गठबंधन और महागठबंधन में लाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी यह कोशिश कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते हैं कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सही दिशा में काम किया जा सकता है। उन्होंने दो टूक कहा कि “नीतीश कुमार के बिना विपक्ष अधूरा महसूस कर रहा है, लेकिन उनकी वापसी असंभव है।”

राजभूषण निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को प्रस्तावित भागलपुर दौरे को बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा करेंगे और यह राज्य के लिए एक नया आयाम खोलेगा।” नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों पर कांग्रेस के विरोध को लेकर निषाद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा,”जो खुद वंशवाद के दलदल में डूबे हैं, वे किसी और पर उंगली उठाने वाले कौन होते हैं!” उन्होंने सवाल किया कि “अगर निशांत कुमार राजनीति में आ रहे हैं, तो कांग्रेस को इससे क्या परेशानी है!”

केंद्रीय बजट को लेकर बीजेपी मंत्रियों की ड्यूटी लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि हर जिले में जाकर जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं और बजट में बिहार को मिले लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित मुलाकात को लेकर निषाद ने कहा कि यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण होगी। इससे भारत और अमेरिका के संबंधों में और मजबूती आएगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए साफ कहा,”तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, बिहार में अगली सरकार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी।”

Share This Article