बाबासाहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी और राहुल गांधी पर झूठे केस के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बरही ।
राज्यसभा में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर झूठे मामले दर्ज कराने के विरोध में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर यह विरोध प्रदर्शन बरही पूर्वी पंचायत के बाराटांड़ स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया।

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अमित शाह से तुरंत इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबासाहेब अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान देश के संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। साथ ही, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुए अभद्र व्यवहार की भी कड़ी निंदा की गई।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर यादव, प्रखंड युवा अध्यक्ष मंजीत यादव, युवा मीडिया कोऑर्डिनेटर आकाश भारती, विधानसभा युवा महासचिव फिरदौस खान, प्रखंड सचिव सोनू रविदास, कांग्रेस नेता मनोज रविदास, कपिल भारती, ललिता देवी, यशोदा देवी, पूनम देवी, कुंती देवी, कविता देवी और रूबी देवी समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने माफी नहीं मांगी और गृह मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया, तो वे राज्यभर में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

Share This Article