बिहार में अकेले चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस, नए प्रभारी ने दिया बड़ा संकेत

राहुल गांधी से पूरा अधिकार लेकर बिहार प्रभारी बने हैं कृष्णा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार कांग्रेस के नये चुनाव  प्रभारी बने कृष्णा अल्लावरू  एक्शन में हैं. प्रभारी बनने के बाद  दूसरी बार आज पटना पहुंचे कृष्णा अल्लावरू  ऐसे तैयारी में जुटे हैं मानों दिल्ली की तरह बिहार में कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है.आज पटना एअरपोर्ट पर जब उनसे जब पूछा गया कि दिल्ली में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने की तरह ही उसी तर्ज पर बिहार में भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी है, उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा जारी है. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके आगे की रणनीति और फैसला लिया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार में आज से लगातार बैठकें होंगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल कांग्रेस के सभी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात होगी. उनसे पार्टी को सशक्त करने पर चर्चा होगी.उन्होंने कहा कि आज पटना महानगर के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें 2025 चुनाव और कांग्रेस की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा. कल से वे बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और कांग्रेस विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने और 2025 चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने और 2025 चुनाव की तैयारी को लेकर पूरे बिहार में बैठकें होंगी.

गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी हमेशा खेमेबाजी का शिकार रही है.एक खेमा लालू यादव के साथ चुनाव लड़ने का पक्षधर है तो दूसरा अकेले या फिर वाम दलों के साथ दूसरे छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की हिमायती है.अल्लावारु ने पहली बिहार यात्रा में ही गुटबाजी करनेवालों को नहीं छोड़ने की चेतावनी दे दी थी. उन्होंने कहा था कि जो लोग गुटबाजी करेंगे उन्हें पार्टी से निकाल बाहर किया जाएगा.अल्लावारु राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं. राहुल गांधी ने पटना का 18 दिन में दो दौरा करने के बाद उन्हें चुनाव प्रभारी बनाया है. जाहिर है राहुल गांधी कांग्रेस को मजबूत करना चाहते हैं. इतना मजबूत कि आरजेडी मनपसंद पर्याप्त सीटें देने से इनकार कर दे तो अकेला चुनाव लड़ सके.

Share This Article