राहुल गांधी का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर अजीत शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी का पटना दौरा निश्चित रूप से बहुत अहम है। वह बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में जनता से संवाद करेंगे, और यह कांग्रेस के लिए एक बड़ी बात है।”

भाजपा के इशारों पर राहुल गांधी को लेकर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को कौन नोटिस करता है? वह राष्ट्रीय नेता हैं, और कांग्रेस भी एक राष्ट्रीय पार्टी है।” इसके अलावा, जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी की मुलाकात लालू प्रसाद यादव से होगी, तो उन्होंने कहा, “इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा ने आगे कहा कि,”राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बाद 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी।”

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह ने राहुल गांधी के पटना दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया। एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जी का यह दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का संचार करने वाला है। हम उनका स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस दौरे से पार्टी की ताकत और अधिक बढ़ेगी।”

अखिलेश सिंह ने यह भी बताया कि राहुल गांधी कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिससे पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने आगे कहा कि,”राहुल गांधी का दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है, और इससे पार्टी में नई ऊर्जा आएगी।”

Share This Article