सिटी पोस्ट लाइव
पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से जब पूछा गया कि नीतीश कुमार को लालू यादव ने कहा है कि अगर वे महागठबंधन में आते हैं, तो उनके लिए दरवाज़ा खुला है, तो शकील अहमद ने कहा कि मेरा भी मानना है कि वे गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं। उनको इधर ही आ जाना चाहिए।
शकील अहमद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए इसे गोडसे की विचारधारा वाली पार्टी बताया है। शकील अहमद ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार की विचारधारा तो गांधी वाली विचारधारा है। वे महात्मा गांधी का बहुत सम्मान करते हैं। वे बापू टावर बनवाते हैं। बापू सभागार बनाते हैं। बापू के संदेशों को रखते हैं, तो बापू को मानने वालों का गोडसे को मानने वाले से भला कोई संबंध कैसे हो सकता है।
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफ़र दे डाला है। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल का दरवाज़ा नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुला है। वे हमारे साथ आ सकते हैं। इतना ही नहीं, लालू ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को भी अपने दरवाज़े खुले रखने चाहिए। लालू ने यह बात एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत में कही।
लालू यहीं पर नहीं रुके। लालू ने यह भी कह दिया कि नीतीश कुमार के साथ मिलकर गठबंधन बनाने और बिहार में सरकार बनाने पर वे नीतीश कुमार के साथ मिल-बैठकर फ़ैसला लेंगे।