सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की प्रस्तावित हिंदू स्वाभिमान यात्रा की कांग्रेस ने जमकर हमला किया है. जेडीयू ने सांकेतिक रूप में इसका विरोध किया है.जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा-ग्लोबल थिंकर व क्लाइमेट लीडर की उपाधि पा चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीषण ठंड में भी जनता से संवाद करते रहे हैं. अंग प्रदेश हो या सीमांचल सभी जगह मंदिर हो या मस्जिद सबको गुलजार किया और बिहार में खुशनुमा माहौल के साथ विकास की नई इबारत लिखी है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय मिडिया पैनलिस्ट और और पूर्व विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने गिरिराज सिंह की यात्रा को पाखंड करार दिया है.उन्होंने पूछा कि क्या बिहार में हिंदू स्वाभिमान खतरे में है? बिहार में तो उन्हीं लोगों की सरकार है फिर ऐसी यात्रा क्यों ? उन्होंने गिरिराज सिंह को बांग्लादेश जाकर वहां रह रहे हिंदुओं के हितों की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान जगाने हेतु यात्रा निकालने की सलाह दी.
ऊर्जा विभाग के द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरुद्ध कांग्रेस ने बुधवार को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रत्येक जिले के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर ऊर्जा विभाग के कार्यालय तक मार्च और उसके बाहर प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इससे पहले नालंदा और कैमूर जिला मुख्यालयों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष ने जनजागरण अभियान का नेतृत्व किया था.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भारी वर्षा के बाद नेपाल से आने वाले लाखों क्यूसेक वर्षा जल से हर साल उत्तर बिहार की नदियों में आने वाली भीषण बाढ़ की समस्या को कांग्रेस की सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया. अटल बिहारी वाजपेयी और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बाढ़-नियंत्रण और जल प्रबंधन को उच्च प्राथमिकता दी.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से गुजरने वाली गंगा के जल का उचित प्रबंधन कर एक मॉडल पेश किया, जिससे आज गंगा जल मोक्षधाम गया, नवादा और राजगीर को भी मिलने लगा है.
Comments are closed.