सिटी पोस्ट लाइव
सासाराम: सासाराम में आज रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखने को मिला। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा कुमार ने किया। हीरा कुमार ने कहा, “देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी पूरी तरह से असंवेदनशील और अनर्गल है। यह बयान न केवल अंबेडकर जी के अनुयायियों के लिए अपमानजनक है, बल्कि यह पूरे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और कहा कि ऐसी टिप्पणियों के लिए किसी भी जिम्मेदार नेता को देश की जनता से खेद व्यक्त करना चाहिए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी नाराजगी का इज़हार करते हुए अम्बेडकर जी की विरासत के सम्मान की अपील की।
वहीं कल बेगूसराय में आरजेडी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यह पुतला दहन कार्यक्रम आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कैंटीन चौक पर आयोजित किया था।
आरजेडी के नेताओं का आरोप है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, तो यह दलित समाज के प्रति घृणा का प्रतीक है।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरीके से अंबेडकर जी को अपमानित किया गया, उससे साफ हो गया है कि यह सरकार दलित विरोधी है। इस विरोध प्रदर्शन में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद की और केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया है।