कर्नाटक चुनाव के ओपिनियन पोल में बीजेपी से आगे कांग्रेस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी सर्वे में कर्नाटक चुनाव में  कांग्रेस बीजेपी से आगे दिखाई दे रही है. चुनाव से पहले सी वोटर (C Voter Opinion Poll) की ओर से जारी सर्वे में बीजेपी (BJP) से अधिक कांग्रेस (Congress) को सीटें मिलती दिख रही हैं. एबीपी न्यूज और सीवोटर के सर्वे में कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिख रही है. इस सर्वे में कांग्रेस को 110 से 122 सीटें मिल रही हैं. बीजेपी को 73 से 85 सीटें मिल रही हैं.बीजेपी- 73 से 85 सीटें,कांग्रेस- 110 से 122 सीटें,जेडीएस- 21 से 29 सीटें और अन्य- के खाते में 2 से 6 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं.

चुनावी सर्वे के अनुसार बीजेपी को  32 फीसदी,कांग्रेस को  44 फीसदी,जेडीएस को  15 फीसदी,त्रिशंकु को  4 फीसदी और अन्य को  2 फीसदी वोट मिलता दिखाई दे रहा है. 3 फीसदी लोग किसे समर्थन देगें अभीतक उन्होंने तय नहीं किया है.कर्नाटक में 8 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और 10 मई को वोटिंग होगी. 13 मई को कर्नाटक की सभी सीटों के नतीजे सामने होंगे. उससे पहले एबीपी सी-वोटर की ओर से फाइनल ओपिनियन पोल किया गया है.सिद्धारमैया  42 फीसदी लोगों की पसंद हैं.बोम्मई को भी  31 फीसदी और कुमारस्वामी को 21 फीसदी लोग अपनी पसंद बता रहे हैं.डीके शिवकुमार 3 फीसदी लोगों की पसंद हैं .

Share This Article