सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव। शहीद स्मारक समिति द्वारा कपिलमुनि द्वार के तहत रविवार को शहीद पार्क में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहीद पार्क के स्थापना दिवस को मनाने पर विचार-विमर्श किया गया और साथ ही पार्क की बदहाल स्थिति पर असंतोष प्रकट किया गया। सदस्यों ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है। उन्होंने नगर परिषद के चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी पर इस ऐतिहासिक स्थल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
समिति के अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी ने बताया कि 1942 के स्वतंत्रता संग्राम में डुमरांव के 21 क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में जिला और अनुमंडल मुख्यालय में उनकी मूर्तियों और स्तंभों का निर्माण कराने की मांग बिहार सरकार से की गई थी। साथ ही शहीदों के परिवारों को छह डिसमिल जमीन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराने, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र देने और पेंशन की व्यवस्था करने की अपील भी की गई थी।
नगर विकास एवं आवास विभाग के उप निदेशक सह परियोजना पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, डुमरांव को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। समिति ने इसे जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। इस बैठक में संजय चंद्रवंशी, महेंद्र राम, मनोज चंद्रवंशी, विशोका नंद चंद, गोपाल प्रसाद गुप्ता, जंग बहादुर यादव, नंद जी गांधी, प्रभुनाथ यादव, ललन कुशवाहा, बिजली राम समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।