डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी आपत्तिजनक, इस्तीफा दें अमित शाह : माले

Rahul K
By Rahul K



सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव । संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए भाकपा(माले) ने केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने 19 दिसंबर 2024 को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ माले, आरवाईए और आईसा संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया और ‘अमित शाह इस्तीफा दो’ के नारे लगाए। नेताओं ने कहा कि शाह की टिप्पणी से यह स्पष्ट हो रहा है कि वे देश का संविधान मनुस्मृति से बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता बाबा साहब अंबेडकर और संविधान पर हो रहे किसी भी हमले का डटकर विरोध करेगी।

Share This Article