सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग । पटेल इन्टर महाविद्यालय मे सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कालेज सचिव डॉ सच्चिदानंद ने बताया कि उनके कालेज मे सत्र 2023-25 मे 11 वी और 12 वी मे छात्र बिना कॉलेज फीस जमा किये हुए कॉलेज प्रशासन पर 12 वी का परीक्षा फार्म भरवाने का दबाव बनाने का काम कर रहे है। कॉलेज सचिव सच्चिदानंद ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 128 सीट इंटर कला और विज्ञान संकाय में विद्यार्थियों के नामांकन के लिए हैं। सत्र 2023-25 में छात्रों ने नामांकन लिया, लेकिन 58 छात्रों ने सिर्फ पंजीयन शुल्क 1750 रुपए प्रति छात्र करके जमा किया और कॉलेज की कला और विज्ञान संकाय की फीस नहीं जमा की।
कला संकाय की फीस 14500, विज्ञान संकाय की फीस 17000 रुपए है जो छात्रो ने नही जमा किया है । जैक रांची के द्वारा परीक्षा नोटिस निकलने पर छात्र अभिभावक आकर कॉलेज परीसर मे हंगामा करने लगे। परीक्षा फार्म भरवाने का कालेज प्रशासन पर दबाव बनाने लगे। 21 दिसंबर को कॉलेज परिसर में आकर असमाजिक तत्व शाहिद और हजारीबाग हाईस्कूल के शिक्षक मंसूर आलम ने हंगामा किया। उन्होंने पेपर फाड़े और अभद्र व्यवहार किया। मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे । कॉलेज सचिव ने इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस ने आकर मामला शांत करवाया। कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जब तक छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा अपनी कॉलेज फीस जमा नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।