सिटी पोस्ट लाइव :छठ पूजा के आखिरी दिन राजधानी सहित प्रदेश के अन्य भागों में सुबह के समय धुंध छाये रहने के कारण व्रतियों को सूर्यदेव के दर्शन को लेकर थोड़ा इंतजार करना पड़ा. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना सहित गया, भागलपुर, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर में धुंध छाने के साथ मौसम सामान्य बना रहा.पटना सहित 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.15.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का ठंडा शहर रहा. 18.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राजधानी का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. मौसम शुष्क बने होने के साथ अधिसंख्य भागों में सुबह के समय कोहरा छाए रहेगा.पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट के आसार हैं. प्रदेश का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच व दक्षिण मध्य व दक्षिण पश्चिम भागों में 28-30 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
Comments are closed.