City Post Live
NEWS 24x7

10 नवंबर के बाद बिहार में महसूस होगी ठंड.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिन में बिहार में ठंड में बढ़ोतरी हो जायेगी.अभी बिहार में  मौसम  शुष्क बना रहेगा.प्रदेश के अधिसंख्य भागों में सुबह के समय धुंध व हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.पछुआ की मजबूत स्थिति तापमान में लगातार गिरावट करती जाएगी. दिवाली व छठ पूजा के दौरान लोगों को ठंड महसूस होगी. . 10 नवंबर के बाद ठंड में वृद्धि होने की संभावना है.

 

24 घंटों के दौरान पटना समेत 18 जिलों के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है. उत्तर बिहार के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे का प्रभाव बना रहा.पटना सहित आसपास क्षेत्र में सुबह के समय धुंध की स्थिति बनी रही. पटना में पूरे दिन धूप निकली रही. पछुआ के कारण सुबह और शाम में सिहरन का अनुभव हो रहा है.दिन में पंखा से काम चल जा रहा है.रात में पंखा में भी सिहरन मह्सुश होने लगा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.