प्रगति यात्रा: सीएम का सुपौल दौरा, 297 करोड़ की 220 योजनाओं का होगा शिलान्यास

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा” के तहत सुपौल में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिले के प्रशासन ने जिलाधिकारी कौशल कुमार की अगुवाई में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन आज सुबह 10:55 बजे ग्राम पंचायत बकौर स्थित नवनिर्मित हेलीपैड पर होगा। यहां से वे बिजलपुर पुनर्वास टोला के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 11:02 बजे मुख्यमंत्री आँगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, तालाब के जीर्णोद्धार और घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे, लाभुकों को लाभ प्रदान करेंगे और जिले की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद, 11:40 बजे मुख्यमंत्री हेलीपैड से बघला नदी के पास बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। वहां 12:00 बजे वे त्रिवेणीगंज बाजार बाईपास का निरीक्षण करेंगे और पिपरा बाजार के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 12:20 बजे स्थानीय समस्याओं के समाधान और प्रस्तावित बाईपास का निरीक्षण होगा।

मुख्यमंत्री 12:45 बजे जिला मुख्यालय स्थित सुधा डेयरी प्लांट पहुंचेंगे, जहां वे विस्तारित डेयरी संयंत्र का शुभारंभ करेंगे। 1:05 बजे वे नवनिर्मित टाउन हॉल सुपौल में उद्घाटन कार्यक्रम, नियुक्ति पत्र वितरण और विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, वे नगर परिषद द्वारा जीर्णोद्धार किए गए तालाब का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री 1:25 बजे जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे और 2:05 बजे समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। समाहरणालय परिसर में स्थित पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन भी करेंगे। मुख्यमंत्री का अंतिम कार्यक्रम 3:05 बजे आईटीआई कॉलेज स्थित हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान होगा। यह यात्रा न केवल जिले के विकास कार्यों का अवलोकन करने का अवसर होगी, बल्कि जनता से संवाद और उनके विचारों को जानने का भी महत्वपूर्ण मौका बनेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा सुपौल जिले के लिए एक नई दिशा और उम्मीद लेकर आया है। योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन न केवल जिले के विकास को गति देगा, बल्कि जनता के बीच एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। यह यात्रा मुख्यमंत्री की विकास के प्रति प्रतिबद्धता और जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है।

Share This Article