सिटी पोस्ट लाइव
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक बार फिर महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज आएंगे। यह इस माह उनका पांचवां दौरा होगा। इस दौरान सीएम योगी नैनी में निर्मित बायो सीएनजी प्लांट का भी अनावरण करेंगे। इसके साथ ही संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी लगभग 4 घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7, 12, 13 और 23 दिसम्बर को भी प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं। सीएम योगी करीब 11.55 पर डीपीएस प्रयागराज हैलीपैड पहुंचेंगे और यहां से सीधा नैनी बायो सीएनजी प्लांट जाएंगे और इस महत्वाकांक्षी परियोजना का अनावरण करेंगे। तत्पश्चात सीएम संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बने आईसीसीसी सभागार में 1.20 से 2.20 बजे तक महाकुम्भ के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे।