जेएसएससी-सीजीएल में हुई कथित गड़बड़ी की सीआईडी करेगी जांच, सीएम ने दिया आदेश

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची :
जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सीआईडी से जांच कराने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए जांच के लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंपी गई है। जेएसएससी ने इस परीक्षा का आयोजन 21-22 सितंबर 2024 को किया था। राज्य के 823 केंद्रों पर 3.04 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

वहीं इसका रिजलट भी 4 दिसंबर को जारी कर दिया गया था। जेएसएससी ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 16-20 दिसंबर तक बुलाया है। जो अभ्यर्थी इन तारीखों में दस्तावेज सत्यापन नहीं करा पाएंगे, उनके लिए 26-27 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं। इन शिकायतों के चलते कई छात्र परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर छात्र 15 दिसंबर को आयोग के कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में हैं। परीक्षा रद करने की मांग को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच, 15 दिसंबर को संभावित घेराव को देखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं।

Share This Article