सिटी पोस्ट लाइव
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुप्रतीक्षित यात्रा का शेड्यूल अब आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार अब महिला संवाद यात्रा की जगह प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। जो 23 दिसंबर से शुरू होगी व 28 दिसंबर तक चलेगी। जो बिहार के विभिन्न जिलों में विकास कार्यों का जायजा लेने और जनता से संवाद करने के उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की जा रही है।
बता दें कि RJD सुप्रीमो लीलू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था ‘अच्छा है यात्रा पर जा रहे है। नयन सेंकने जा रहे है।’ वहीं 2025 चुनाव में 224 सीटें जीतने के नीतीश कुमार के दावे पर पूर्व सीएम ने कहा कि ‘पहले आंखें सेंक लें अपनी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।’ इस बयान पर सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच राजनीति सियासत तेज हो गई थी।
यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर से होगी। उसके बाद मुख्यमंत्री की यात्रा इस प्रकार होगी:
- 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण, मोतिहारी
- 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी
- 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर
- 28 दिसंबर को वैशाली
यह यात्रा बिहार के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की प्रगति को और तेज़ी से आगे बढ़ाने का उद्देश्य है।