आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का अंतिम पड़ाव

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव  

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी प्रगति यात्रा आज पटना जिले में अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है। इस ऐतिहासिक यात्रा का समापन कई अहम विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास और निरीक्षण के साथ होगा। मुख्यमंत्री की यह यात्रा न केवल बिहार की तरक्की का प्रतीक है, बल्कि जनसंपर्क और प्रशासनिक समीक्षा का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह पटना से निकलकर सबसे पहले बाढ़ के बेढना पहुंचेंगे, जहां वह सरकारी भवन, सुंदरजी कारण पुस्तकालय और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, दो तालाबों को जीविका दीदियों को सौंपेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री उमानाथ मंदिर पहुंचकर नागरिक सुविधा धर्मशाला और विवाह मंडप का निरीक्षण करेंगे, जिससे क्षेत्र के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। 

सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पटना के ग्राम टॉप में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रैक और आधुनिक खेल मैदान शामिल हैं, जिससे युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री मनेर में विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे। 

वहीं मुख्यमंत्री पटना के सबसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी निरीक्षण करेंगे, जिसमें शामिल हैं: जेपी गंगा पथ से कोइलवर तक प्रस्तावित विस्तार निर्माण, शेरपुर सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण योजना, रूपसपुर-सुगना मोड़, नेहरू पथ और पाटलिपुत्र रोड का फोरलेन विस्तार, राजीव नगर नाला और आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य आदि शामिल है। 

मुख्यमंत्री अधिकारियों से इन परियोजनाओं की प्रगति पर फीडबैक लेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री तारामंडल नेहरू पथ पर नवनिर्मित बहुमंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग का उद्घाटन करेंगे, जिससे शहर के ट्रैफिक समस्या को हल करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, कदम कुआं में दो मंजिला वेंडिंग हॉट का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे छोटे व्यापारियों को सुविधाजनक जगह मिल सके। इसके साथ ही पटना के समाहरणालय में मुख्यमंत्री की बड़ी समीक्षा बैठक होगी, जहां वे अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगे।

इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और जिले की समस्याओं पर चर्चा कर उनका तत्काल समाधान निकालेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री अपने आवास लौट जाएंगे और इसके साथ ही बिहार में चल रही प्रगति यात्रा का औपचारिक समापन होगा। यह यात्रा राज्य की तरक्की का एक अभूतपूर्व उदाहरण रही, जिसने बिहार को विकास के नए आयाम दिए हैं। 

Share This Article