सिटी पोस्ट लाइव
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा पर निकलेंगे, जहां वे अरवल और जहानाबाद जिलों में विकास कार्यों का जायजा लेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सुबह 10:00 बजे पटना से रवाना होकर, मुख्यमंत्री सबसे पहले अरवल पहुंचेंगे, जहां वे सलूइस गेट योजना का उद्घाटन करेंगे और उसका निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बेलसर छठ घाट और डिग्री कॉलेज का उद्घाटन तथा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का निरीक्षण भी करेंगे। अरवल में वे बस स्टैंड बनने वाली जगह का भी निरीक्षण करेंगे।
अरवल के बाद मुख्यमंत्री जहानाबाद के लिए रवाना होंगे। वहां वे अत्यंत पिछड़ा बालिका उच्च विद्यालय के आवासीय परिसर का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। साथ ही, राजा बाजार स्थित आरओबी और बैडमिंटन स्टेडियम के लिए आरक्षित जगह का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे और वहां लगे स्टॉलों का भी अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहानाबाद में अरवल और जहानाबाद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें दोनों जिलों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली जाएगी। जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का ऑनस्पॉट निपटारा भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस यात्रा में अरवल और जहानाबाद के लिए कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है, जिससे इन जिलों के विकास को नई दिशा मिलेगी।