सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधान मंत्री मोदी एकबार फिर से आमने सामने आनेवाले हैं. जी-20 के विदेशी मेहमानों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए रात्रि भोज में नीतीश कुमार शामिल होंगे. नौ सितंबर को इस भोज में राष्ट्रपति ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री नौ सितंबर को ही दिल्ली जाएंगे.। लंबी अवधि के बाद यह मौका होगा जब किसी आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी कार्यक्रम में होगी.
पिछले वर्ष मई में जब प्रधानमंत्री विधानसभा के कार्यक्रम में पटना पहुंचे थे तब उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से हुई थी. राष्ट्रपति द्वारा जी-20 के विदेशी मेहमानों को दिए जा रहे भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र बंटा है उस पर विपक्ष ने इस बात को लेकर आपत्ति जता रखी है कि उसमें प्रेसिडेंट आफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट आफ भारत लिखा है. कांग्रेस सहित विपक्ष के सभी दलों ने इस पर एतराज जताया हुआ है.लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस भोज में शामिल हो रहे हैं.