अमित शाह से विशेष राज्य का दर्जा मांगेंगे CM नीतीश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में 10 दिसंबर को  पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है.इस बैठक में बिहार समेत कई पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष  बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग रखेगें. नेपाल में प्रस्तावित कोसी हाई डैम के मामले को भी उठायेगें.जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान  जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने ये जानकारी दी है.

संजय ने कहा कि कोसी डैम का मामला इसलिए महत्वपूर्ण है कि इससे मिथिलावासियों को बाढ़ के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी. दरभंगा एम्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दरभंगा एम्स तक जाने के लिए एनएच से शोभन तक फोर लेन सड़क का निर्माण कराएगी. मिट्टी भराई व बिजली-पानी की व्यवस्था भी राज्य सरकार ही करेगी.आईएनडीआईए की अगली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगली बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है. हालांकि यह बैठक जब भी होगी, उसमें नीतीश कुमार निश्चित ही शामिल होंगे.

Share This Article