City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव से सीएम नीतीश ने की मुलाकात.

जाति गणना के बाद आरक्षण बढाने की तैयारी, I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर भी हुई चर्चा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने राबडी आवास पहुँच गये. बिहार में हुए जाति सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद पहली बार दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात हुई है. लालू यादव लगातार कहते रहे हैं कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी. लालू प्रसाद आरक्षण का दायरा आबादी के अनुसार बढ़ाने की बात भी कहते रहे हैं.जानकारी है कि दोनों नेताओं ने इस पर विमर्श किया है. जाति के आंकड़े सामने आने के बाद किस तरह से इसका फायदा लिया जाए .

 

इंडिया गठबंधन के अंदर अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. बिहार कांग्रेस 9 से 12 सीटों पर दावा कर रही है. दूसरी तरफ माले  भी 5 सीटें मांग रही है. दोनों नेताओं के बीच सीट बटवारे पर भी बातचीत हुई . पप्पू यादव की पार्टी जाप, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और ओबैसी की पार्टी एआईएमआईएम की नजर इंडिया गठबंधन पर टिकी है. इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक इन नेताओं को कोई निमंत्रण नहीं मिला है. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ शाम की सैर पर कार वाले रथ पर सवार होकर निकल गए.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.